इंदिरा गांधी व गिरीश नारायण मिश्र की मूर्तियाँ तोड़ी गईं, मामला तूल पकड़ा

रोहतास

सासाराम शहर के गांधीनगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की प्रतिमा के कुछ हिस्से खंडित पाए गए हैं। यह स्थिति मंगलवार की सुबह सामने आई, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई।

बताया गया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों भवन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। सोमवार की शाम तक दोनों प्रतिमाएं यथावत थीं, परंतु मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रतिमाओं को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाया। इस संबंध में आशंका जताई जा रही है कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति अथवा तत्व द्वारा प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाई गई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की शिकायत दर्ज
इस घटना की जानकारी कांग्रेस के रोहतास जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने प्रशासन को दी है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों विभूतियों की प्रतिमाएं पार्टी की विरासत और प्रेरणा का प्रतीक हैं, ऐसे में किसी भी तरह की क्षति गंभीर चिंता का विषय है। अमरेंद्र कुमार पांडे ने स्थानीय प्रशासन से प्रतिमा क्षति के कारणों की जांच कर दोषियों की पहचान करने और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

आंतरिक मतभेदों के बीच घटना बनी चर्चा का विषय
गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी बीते कुछ समय से आंतरिक मतभेदों से गुजर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह नोटरी को हटाए जाने के बाद अमरेंद्र कुमार पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, हाल के दिनों में संगठन के भीतर कुछ असंतोष के स्वर भी उठे हैं। इस बीच प्रतिमाओं के खंडित पाए जाने की घटना ने चर्चा को और भी विस्तार दिया है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *