Headlines

बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पानी का किया छिड़काव

अनूपपुर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में नशे की लत के खिलाफ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच थोड़ी झड़प भी हो गई। बात बढ़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया।

देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में नशे की बढ़ती लत को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं बैरिकेट्स को तोड़ने का प्रयास भी किया। यूथ कांग्रेस अनूपपुर के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा।

यूथ कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिससे युवा हताश होकर नशे की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार की नीतियां युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जिसे लेकर यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर हुई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *