Headlines

छह दिन बाद गांव के कुएं मिला शव, छत्तीसगढ़-जगदलपुर में दोस्तों के साथ शादी में गया युवक हुआ लापता

रायपुर।

घोटिया चौकी क्षेत्र के सुधापाल खासपास में रहने वाला एक 21 वर्षीय युवक 19 जनवरी की देर रात अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने दो दिनों तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी नही पता चला। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई। छह दिन के बाद गुमशुदा युवक के घर से 200 मीटर दूर कुएं में युवक का शव बरामद हुआ है।

मामले की जानकारी लगने के बाद घोटिया पुलिस के साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक पारस कुमार भारती के बड़े भाई सुरेंद्र भारती ने बताया कि 19 जनवरी को पारस अपने गांव के 10 दोस्तों के साथ पास ही के गांव पातरी में अपने एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। रात को सभी लोग तो घर आ गए, लेकिन पारस का पता नहीं चला। परिजनों ने दो दिनों तक उसके दोस्तों से लेकर अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। परिजनों ने मामले की शिकायत चौकी में दर्ज कराई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। 24 जनवरी को गांव की एक महिला पानी के लिए कुएं में गई, जहां एक शव को पानी में  उतराता हुआ देखा। महिला ने गांव के कोटवार को मामले की जानकारी दी। इसके बाद शव को बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त पारस के रूप में हुई। भाई सुरेंद्र ने बताया कि तीन भाइयों में पारस दूसरे नंबर का था। पढ़ाई पूरी करने के बाद मिस्त्री का काम कर रहा था।

गांव में नहीं है किसी से विवाद
मृतक के भाई का कहना था कि पारस काफी मिलनसार व हंसमुख था। उसका गांव मे किसी से कोई भी विवाद नहीं था। इसके अलावा सभी का सम्मान करताथा, लेकिन अचानक से उसका शव मिलने से गांव के साथ ही परिवार में मातम छा गया है।

फोन है पुलिस के पास
बताया जा रहा है कि मृतक पारस का फोन पुलिस अपने साथ ले गई है।  साइबर की मदद से उसकी जांच की जाएगी, जिससे फोन के अंदर नंबर और अन्य जानकारी मिल सकेगी। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव को देखने के बाद शरीर मे कहीं भी चोट के कोई भी निशान नहीं देखे जा रहे हैं। अगर रिपोर्ट में कुछ भी आता है तो जांच का विषय आगे बढ़ाया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *