Headlines

बैतूल में छह दिवसीय आदि बाज़ार महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को

भोपाल 
भारत की जनजातीय कला, संस्कृति को प्रदर्शित करने तथा जनजातीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बैतूल में 21 दिसम्बर को शुभारंभ किया जा रहा है। छह दिवसीय आदि बाज़ार महोत्सव के शुभारंभ में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित द्वारा जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि होंगे। श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक, बैतूल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर TRIFED की क्षेत्रीय प्रबंधक, श्रीमती प्रीति मैथिल ने बताया कि आदि बाज़ार में देशभर से 50 प्रतिभाशाली कारीगर भाग ले रहे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना एवं पूर्वोत्तर राज्यों के कारीगरों के साथ-साथ बैतूल जिले के स्थानीय कारीगर भी शामिल हैं।

जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल आदि बाज़ार में भारत की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और शिल्पकला देखने को मिलेगी। आगंतुकों को महेश्वरी, चंदेरी और बाघ प्रिंट साड़ियाँ एवं सूट, डोकरा धातु शिल्प, बांस शिल्प, ब्लैक आयरन क्राफ्ट, जनजातीय पेंटिंग्स, शहद, उपहार, तथा स्थानीय जैविक उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *