Headlines

पटना सहित बिहार के छह शहर अंधेरे में डूबे रहे, सचेत दिखे राजधानीवासी, गाड़ियों की बंद कर दीं लाइटें

पटना
पहलगाम पहले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। मंगलवार की देर रात अपनी सेना के वीर जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। भारत में हवाई हमलों से बचाव को लेकर बुधवार की शाम मॉकड्रिल की गई। पटना सहित बिहार के छह शहर अंधेरे में डूबे रहे।

सचेत दिखे राजधानीवासी
पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में 6.58 मिनट पर सायरन गूंजा, जो सात बजे तक बजता रहा। इसके बाद सात बजे से लाइट काट दी गई। 7.10 तक पूरा शहर अंधेरे में रहा है। इससे हमने यह बताया कि शहर हवाई हमले के दौरान खुद को बचाने के लिए तैयार हैं।

गाड़ियों की बंद कर दीं लाइटें
मॉकड्रिल के दौरान पटना में सड़कों पर वाहन रुक गए। लोगों ने गाड़ियों की लाइट बंद कर दी। बिजली कटने के बाद जिनके घरों में इनवर्टर था, उन्होंने भी लाइटें नहीं जलाईं। लोग सड़कों पर आए और सभी ने तिरंगा हाथ में लेकर जश्न मनाया।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *