शिबू सोरेन को राज्यपाल का नमन, नेमरा गांव में हुई भावभीनी श्रद्धांजलि

रांची

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत से भी मुलाकात की। वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत श्राद्ध कर्म तक अपने पैतृक गांव नेमरा में ही रहेंगे। यहां वह अंतिम संस्कार संबंधी सभी विधियों को पूरा करेंगे। नेमरा में रहकर वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। यह समय सीएम हेमंत के लिए काफी मुश्किल वक्त है। नेमरा में अपने परिवार के साथ रहकर उन्हें इस मुश्किल दौर से गुजरने के लिए थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।

बता दें कि ‘दिशोम गुरु' के नाम से जाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान तमाम बड़े नेता समेत ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा। इससे पहले रांची स्थित राज्य विधानसभा परिसर से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाते समय लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े रहे और उन्होंने ‘गुरुजी अमर रहे' के नारे लगाए। शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और कंधे पर पारंपरिक आदिवासी गमछा डाले हुए, हाथ जोड़े वाहन में बैठे दिखाई दिए। उनके काफिले के पीछे वाहनों की कतार लगी थी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *