Headlines

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बड़ा बयान दिया, ओसामा शहाब को विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही

पटना
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बायनबाजी की सिलसिला लगातार जारी है। कोई सीटों को लेकर दावा ठोक रहा है तो कोई तरह-तरह के वादे कर रहा है। इसी कड़ी में अब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बेटे ओसामा शहाब को विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही है। साथ ही अपनी पसंदीदा सीट की मांग भी की है।

दरअसल, रविवार (27 अप्रैल) को शहर के धनौत गांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिना शहाब ने कहा कि हम लोग सोच रहे हैं कि ओसामा शहाब को किसी विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाए। हमारा अपना ही विधानसभा क्षेत्र है रघुनाथपुर, तो इस पर सोचा जा रहा है। हिना शहाब के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है।

बता दें कि यह विधानसभा सीट अभी आरजेडी के खाते में है. यहां से हरिशंकर यादव विधायक हैं। अब देखना यह होगा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ओसामा शहाब को यह सीट देने के लिए तैयार होते हैं या नहीं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में ओसामा अपनी मां के साथ राजद में शामिल हुए थे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *