Headlines

सेंसेक्स पहली बार 84,000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया ऑल-टाइम हाई

TWNN, News Desk, Mumbai.

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखी जा रही है। बाजार के मुख्य सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं। अब तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 84,213 और 25,716 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है। देर सुबह 11:37 पर सेंसेक्स 870 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,050 और निफ्टी 259 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,675 पर था। यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 84,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 470 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,822 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 218 अंक या 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,363 पर है।

एनएसई में फार्मा को छोड़कर करीब सभी सूचकांकों में खरीदारी देखी जा रही है। ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा टॉप गेनर्स हैं। सेंसेक्स में 30 में से 27 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। एमएंडएम, जेएसडब्लू स्टील, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी टॉप गेनर्स हैं। टीसीएस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं। एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी है। टोक्यो, हांगकांग, सोल और बैंकॉक के बाजार हरे निशान में हैं। शंघाई और जाकार्ता के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार कल ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए । इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, अधिक वैल्यूएशन अभी भी एक चिंता का विषय है। बुल मार्केट में निवेशकों को सही वैल्यूएशन वाले अच्छे शेयरों को चुनना चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *