बिहार के डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी को हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने उनके समर्थक के नंबर पर मैसेज भेजा। इसमें अपराधी ने डिप्टी सीएम को अगले 24 घंटे के अंदर गोली मारने की धमकी दी है। घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसको जो करना है कर लें। मैं इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। बिहार की जनता के लिए काम करता हूं और करता रहूंगा। बिहार की जनता जानती है कि मैं राज्य के विकास में लगा हूं और लगा ही रहूंगा।

24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को मैं अंदर गोली मार दूंगा
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम के समर्थक के व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें लिखा है कि हेलो सर। 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को मैं अंदर गोली मार दूंगा। सच बोल रहा हूं। समर्थक ने इस बात की जानकारी फौरन डिप्टी सीएम और उनके सुरक्षाकर्मियों को दी। सुरक्षाकर्मी ने मोबाइल नंबर (6367263657) की जांच की तो पता चला कि उसका नाम ट्रूकॉलर में विक्रम यादव नाम आ रहा है। इधर, पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पटना पुलिस का कहना है कि पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है और धमकी देने वाले के लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा
इधर, घटना के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास और दफ्तर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि हालांकि, सम्राट चौधरी को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान सुरक्षा घेरे में रहते हैं। वहीं पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी जानकारी अभी फिलहाल नहीं आई है। मामला दर्ज नहीं हुआ है। उनसे संपर्क कर के घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर इस तरह का मामला होगा तो टेक्निकल मदद ली जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *