सरपंच की गोली मारकर हत्या, दो गुटों में खूनी संघर्ष से फैली दहशत

पटना

बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

सरपंच और पट्टीदार के बीच चल रहा था विवाद
दरअसल, घटना जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मटिऔर गांव निवासी और सरपंच सुनील राय एवं उनके पट्टीदार सुधीर राय के बीच आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर सुधीर राय ने अपने समर्थकों के साथ सरपंच के बथान पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *