आरपीएफ स्टॉफ की रायपुर रेल मंडल में 12 घंटे की लगाई शिफ्ट

रायपुर

रायपुर रेल मंडल में आज आरपीएफ स्टॉफ की 12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. अब पूरा महकमा इस बात से परेशान है कि आज ऐसा क्या हो रहा है जिसके कारण पूरे रेल मंडल में सभी स्टॉफ की 12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. आरपीएफ सूत्रों ने इसके पीछे की एक खास वजह बताई है.

सूत्र बताते है कि आज देशभर के 72 रेलवे स्टेशनों में आरपीएफ एक सघन चेकिंग अभियान चलाएगी. जिसके तहत खाली रैक की जांच की जाएगी. आरपीएफ के सूत्र बताते है कि रेलवे स्टेशन में रैक खड़ी होने के बाद उसे लॉक करने का प्रावधान है और इसके लिए रेलवे टेंडर भी जारी करता है. उच्च पदस्थ सूत्र का कहना है कि जहां ट्रेनों में यात्रियों की अक्सर भारी भीड़ रहती है वहां भी अगले 3 हफ्ते तक सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है.

लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई वारदातें सामने आई है जिससे ये पता चला है कि खाली रैक लॉक न होने की वजह से विभिन्न प्रकार की घटनाएं हुई है. यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर देश के 72 रेलवे स्टेशनों में इस टेंडर और खाली रैक की विस्तृत जांच की जाएगी.

कुछ सूत्रों का ये भी कहना है बिलासपुर में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित है. जिसके कारण एसईसीआर के विभिन्न आरपीएफ पोस्टों से स्टॉफ को बिलासपुर बुलाया गया है. यह भी एक कारण बताया जा रहा है कि स्टॉफ की 12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *