मुज्जफरपुर
मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना रोड स्थित FINO पेमेंट बैंक में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर एक ग्राहक से ₹1.22 लाख की लूट की और फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब दोपहर 1 बजे बाइक सवार तीन बदमाश बैंक पहुंचे। इनमें से दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे, जबकि एक बाहर बाइक पर इंतजार करता रहा। अंदर घुसे बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी को हथियार दिखाकर उससे ₹1.22 लाख लूट लिए, जो वह कैश जमा कराने के लिए लाया था। घटना के तुरंत बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस और डीएसपी (पश्चिम) सुचित्रा कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या कहा डीएसपी ने
डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया कि तीन की संख्या में आए बदमाशों ने FINO पेमेंट बैंक में घुसकर कैश जमा कराने पहुंचे ग्राहक से हथियार के बल पर लूटपाट की है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। बैंक कर्मियों के अनुसार, लूट की राशि ₹1.22 लाख बताई गई है, जिसका मिलान किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। बैंक में सुरक्षा के इंतजामों की भी समीक्षा की जा रही है।