भ्रष्टाचार पर गाज: विनय सौरभ के ठिकानों पर छापेमारी, बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

पटना

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को जिला अवर निबंधक कार्यालय, भागलपुर में पदस्थापित विनय सौरभ के ठिकानों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के तहत छापेमारी की है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जांच में सामने आया कि विनय सौरभ ने अपनी ज्ञात वैध आय ₹1,43,85,000/- (एक करोड़ तैतालीस लाख पचासी हजार) के मुकाबले ₹2,70,78,000/- (दो करोड़ सत्तर लाख अठहत्तर हजार) की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। यह उनकी वैध आय से लगभग 188.23% अधिक पाई गई है।

EOU की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की
टीम ने कई स्थानों पर रेड मारी है, जिनमें पैतृक आवास: सेनुआर, थाना शिव सागर, जिला रोहतास (सासाराम), निजी निवास अभिनव इनक्लेव, खंजरपुर, थाना बरारी, जिला भागलपुर, एक अन्य आवास पैनोरमा सिटी, बाईपास रोड, थाना सदर, जिला पूर्णिया और कार्यस्थल: जिला अवर निबंधक कार्यालय प्रकोष्ठ, भागलपुर है।

इस कार्रवाई के बाद विनय सौरभ के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 21/2025, दिनांक 21.08.2025 को दर्ज किया गया है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(बी) के तहत कायम किया गया है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *