WWE की ग्लैम डॉल लाना का विवादों से नाता, अफेयर्स और पर्सनल लाइफ पर अक्सर उठे सवाल

वाशिंगटन

 WWE की पूर्व सुपरस्टार लाना, जिन्हें CJ पेरी के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक सफल मैनेजर से लेकर एक लीजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट तक, लाना हमेशा चर्चा में रही हैं। 2021 में कंपनी से रिलीज होने के बाद, उन्हें 2025 में एक लीजेंड्स डील के तहत फिर से साइन किया गया है। यहां हम उनके जीवन और करियर से जुड़ी तीन ऐसी बातों पर नजर डालेंगे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

1. रुसेव के साथ संबंध और एक टैंक के अंदर का किस्सा
WWE रिंग में लाना और रुसेव की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। जल्द ही, यह ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी के प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। 2019 में रुसेव ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने रेसलमेनिया 31 में अपनी एंट्री के लिए इस्तेमाल किए गए टैंक के अंदर दो बार संबंध बनाए थे। बाद में लाना ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह भी बताया कि दोनों ने ब्लैक सी में भी ऐसा किया था। यह खुलासा उनकी निजी जिंदगी का एक ऐसा पहलू था जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

2. डेमियन प्रीस्ट के साथ अफवाहें
2024 में जब लाना और रुसेव अलग हो गए, तो लाना का नाम पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ जोड़ा जाने लगा। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था, जिससे ये अफवाहें और तेज हो गईं। हालांकि, लाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके दोस्तों की तस्वीरें पोस्ट करने पर भी लोग उन्हें उनका बॉयफ्रेंड समझ लेते हैं। 2025 की शुरुआत में लाना और रुसेव के फिर से एक साथ आने से इन अफवाहों पर विराम लग गया।

3. WWE द्वारा उन्हें अलग करने की कोशिश
2015 में WWE ने लाना और रुसेव को ऑन-स्क्रीन अलग करने का फैसला किया था। इस स्टोरीलाइन में लाना को डॉल्फ जिगलर के साथ और रुसेव को समर रे के साथ दिखाया गया था। रेसलिंग ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विंस मैकमेहन इस ऑन-स्क्रीन ब्रेकअप के जरिए उन्हें असल जिंदगी में भी अलग करना चाहते थे। लेकिन, यह स्टोरीलाइन तब बर्बाद हो गई जब लाना और रुसेव की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर लीक हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, विंस को लगता था कि रुसेव जैसे किसी व्यक्ति को लाना जैसी लड़की नहीं मिलनी चाहिए।
लाना फिलहाल WWE के साथ एक लीजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट में हैं, लेकिन अभी तक वह टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वह कब और किस रूप में WWE में वापसी करती हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *