Headlines

जनसुनवाई: कलेक्टर ने त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 81 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताई। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई में ग्राम अमगवां तहसील जैतहरी के लवकेश सिंह धुर्वे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम बिछियाडांड़ तहसील अनूपपुर के मोहनलाल पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नं. 06 अनूपपुर के मो. आदिल ने भूमि रिकार्ड में सुधार कराए जाने, ग्राम तुम्मीवर तहसील अनूपपुर के बाबूलाल बैगा ने भूमि का सीमांकन कराने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़मनिया के ग्राम कुई के ग्रामीणों ने कुई ग्राम में विद्युतीकरण करवाए जाने, ग्राम चांदपुर तहसील जैतहरी के रमेश चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के ग्रीन कार्ड के तहत व्यवसाय हेतु ऋण प्रदान करने, ग्राम देवहरा तहसील अनूपपुर की दिव्यांग नरसी बैगा ने दिव्यांग पेंशन दिलाए जाने, ग्राम देवहरा की ही पूजा बैगा ने पोषण आहार अनुदान योजना की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *