Headlines

प्रधानमंत्री 18 जुलाई काे आयेंगे बिहार, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी साै प्रतिशत जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा जाेरशाेर से लगी हुई है। इस चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री माेदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी का संभावित मोतिहारी दौरा है। पीएम मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही स्तर पर हलचल तेज हो गई है। 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज जायेंगे मोतिहारी 
प्रधानमंत्री के माेतिहारी आगमन की तैयारी काे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार काे मोतिहारी जायेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दाेपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी आएंगे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। यहां वे सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक होगी। 

प्रकाश अस्थाना ने कहा कि पीएम मोदी अपने इस दौरे में महिलाओं के लिए भी कोई बड़ी योजना या पैकेज घोषित कर सकते हैं। वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास भी संभावित है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *