TWNN, Legal Desk, Bilaspur.
दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती पीड़िता ने 27 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने तकनीकी कारण से पीड़िता की मांग पर मेडिकल बोर्ड को पीड़िता की जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार हाई कोर्ट का इस सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस होने पर 5 बजे सुनवाई बंद हो गई थी। कोर्ट उठने के बाद एक ऐसा मामला आया, जिसमें तत्काल सुनवाई लिए कोर्ट के समक्ष दुष्कर्म से गर्भवती हुई पीड़िता ने गर्भपात की अनुमति मांगी।
कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बंद कोर्ट को शाम 6 बजे पुनः खोलकर विशेष कोर्ट लगाई। याचिका में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई पीड़िता ने 27 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति कोर्ट से मांगी है।
कोर्ट ने तकनीकी कारण से पीड़िता की मांग पर मेडिकल बोर्ड बलौदाबाजार-भाठापारा को पीड़िता की तत्काल जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। मामले में सोमवार को पुनः सुनवाई होगी।