राजनीति बनाम क्रिकेट: केंद्रीय मंत्री ने भारत-पाक मैच रद्द होने पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली 
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के देशभर में विरोध होने के बाद रद्द किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि खेलों में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए। अठावले ने 'एएनआई' से कहा, "खेलों में राजनीति घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मैच भारत में होता, तो मामला गंभीर होता। लेकिन मैच इंग्लैंड में है। हमने पाकिस्तान को युद्ध में हराया है। हमने उनकी क्रिकेट टीम को भी हराया है। इसलिए विपक्ष को इसमें राजनीति नहीं घसीटनी चाहिए।"

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए, अठावले ने राष्ट्रीय भावना को स्वीकार किया, लेकिन आतंकी गतिविधियों और खेल आयोजनों के बीच अंतर बताया। उन्होंने आगे कहा, "भारत बनाम पाकिस्तान मैच इंग्लैंड (डब्ल्यूसीएल) में होना था। यह सच है कि आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और उसके बाद आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया… लेकिन मैच का मामला अलग है।"

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने के फैसले का स्वागत किया और इसे हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर देश की सामूहिक भावनाओं की जीत बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, चतुर्वेदी ने लिखा, "देश की सामूहिक आवाज पहाड़ों को हिला सकती है। उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों के खिलाफ, खासकर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कड़ा रुख अपनाया और मैच रद्द करने के मेरे आह्वान का समर्थन किया। ऐसा हुआ है। डब्ल्यूसीएल ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया है। जय हिंद।" आज सुबह, डब्ल्यूसीएल ने इस हाई-प्रोफाइल मैच के रद्द होने की पुष्टि की और जनता और भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *