Headlines

पुलिसकर्मियों पर जब्त की गई शराब की बोतलें छिपाने का था आरोप, ASI समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पटना
बिहार की राजधानी पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। सभी पुलिसकर्मियों पर जब्त की गई शराब की बोतलें छिपाने का आरोप था। जानकारी के मुताबिक, उक्त कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है। इस मामले में एएसआई मुरारी कुमार, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन चारों पुलिसकर्मियों पर शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त शराब को कम दिखाने का आरोप लगा था। मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। आरोप सही होने पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद पटना में तमाम थानों में डर का माहौल है।

भेजे गए जेल
शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) (पूर्व) के. रामदास ने बताया, ‘‘जब्त की गई शराब की 16 बोतलें सुल्तानगंज थाना परिसर में छिपाने के आरोप में पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को की गई गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।'' रामदास ने बताया, ‘‘पुलिस ने 14 जनवरी को सुल्तानगंज थाने के अधिकार क्षेत्र में ‘मरीन ड्राइव' के पास एक वाहन में 46 बोतल आईएमएफएल ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने ले आए, लेकिन उस वाहन और उसके चालक को वह नहीं लेकर आए। उन्होंने चालक को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया।'' जांच के दौरान पाया गया कि जब्त की गई शराब की 16 बोतलें गायब थीं। एसपी ने बताया कि जांच शुरू की गई और सुल्तानगंज थाना परिसर में एक पेड़ के पास छिपाए गए एक बैग में वो बोतलें बरामद की गईं। रामदास ने कहा, ‘‘जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार सरकार ने 2016 में राज्य में शराब बनाने, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *