
उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र उत्सव की तैयारी पूरी, सोमवार से शुरू होगा, दूल्हा बनेंगे बाबा महाकाल
उज्जैन वैसे तो तीर्थपुरी अवंतिका सदा सुहावनी है, लेकिन इन दिनों ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चल रही शिव विवाह की तैयारी ने इसके सौंदर्य में चार चांद लगा दिए हैं। साफ सफाई के बाद मंदिर का कोना-कोना दमक रहा है, शिखर की सोनार शिखरियां मनमोह रही हैं। भक्तों को इंतजार अब सोमवार सुबह का है…