बदमाशों का तांडव: अधेड़ पर फायरिंग, विपक्ष ने की कड़ी आलोचना

बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुफसिल थाना क्षेत्र के पसपुरा की है, जहां बदमाशों ने एक अधेड़ शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी नवल ठाकुर ( 60 ) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी है। नवल ठाकुर पेशे से नाई का काम करते हैं।

गाय की देखभाल के लिए डेरा जा रहा था शख्स
पीड़ित पारंपरिक पेशे के तहत ग्रामीणों की सेवा में लगा रहता है। परिजनों के अनुसार,पीड़ित की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद वे गाय की देखभाल के लिए डेरा जा रहे थे, तभी बदमाश ने उन्हें निशाना बना लिया। वहीं, बदमाशों से बचाव के दौरान दोनों हाथों और पसलियों में भी चोट आई हैं।

पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। घटना की जानकारी पाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सार्जन सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आठ बजे से ही लगातार फायरिंग हो रही थी, पर पुलिस तीन घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सकी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर नकाबपोश बदमाश की तलाश में जुटी है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *