मदरसों में नियुक्ति का नया नियम, ओपी राजभर ने यूपी सरकार से किया ऐलान, राजनीतिक बयानबाजी भी जारी

आजमगढ़
सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जल्द ही मदरसा बोर्ड में भी यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई की तरह पठन-पाठन की व्यवस्था लागू की जाएगी। अब मदरसों में भी नियुक्ति आयोग से होगी। वहीं विधायक पूजा पाल खिलाफ अखिलेश यादव के ऐक्शन पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ओम प्रकाश राजभर ने पूजा पाल को योगी सरकार ने न्याय दिलाया। सपा ने आरोपी को विधायक बना दिया था।

ओम प्रकाश राजभर ये बातें नेहरू हाल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कहीं। योगी सरकार में पंचायतीराज राजभर ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष का आरोप निराधार है। यदि चुनाव आयोग की गलती से कोई जीता है तो पहले विपक्षी दलों के विजयी विधायक इस्तीफा देकर साबित करें। समाजवादी पार्टी को सच सुनने की आदत नहीं है। पूजा पाल प्रकरण का जिक्र करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार में उनके पति के हत्यारों को सजा मिली जबकि समावादी पार्टी की सरकार ने उसी आरोपी को विधायक बना दिया था। यही सच समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।

अखिलेश पर लगाया आरोप
ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने पिछड़ों के लिए आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर खोला और न ही गरीबों के लिए कोई ठोस पहल की। जबकि एनडीए सरकार ने 18 मंडलों में गरीब बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय खोले हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *