Headlines

27 जनवरी को इंदौर में CM यादव एक लाख हितग्राहियों को जनकल्याण योजनाओं के लाभ पत्र सौंपेगे

इंदौर
महू में 27 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओं यात्रा को देखते हुए भाजपा ने नया दांव खेला है। 27 जनवरी को ही सुबह 10 बजे इंदौर में सुपर कॉरिडोर के पास गांधी नगर चौराहे के समीप मैदान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव एक लाख हितग्राहियों को जनकल्याण योजनाओं के लाभ पत्र सौंपेगे।

इंदौर में होने वाले इस आयोजन में धार व आसपास जिलों के हितग्राहियों को बुलाया जाएगा। व्यवस्था के लिए आसपास के जिलों से पुलिस बल भी बुलाया जाएगा।

महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा

महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ यात्रा होने जा रही है। वेटरनरी कॉलेज में सभा के लिए तीन अलग-अलग डोम बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हेलिपेड भी तैयार किए जा रहे हैं। लेकिन महू के दशहरा मैदान पर बनाए जाने वाले हेलिपेड की अनुमति सुरक्षा की दृष्टि से रद कर दी है।

दरअसल, दशहरा मैदान के आसपास कई हाईराइज इमारतें हैं। जिसके कारण अब दशहरा मैदान में हेलिपेड नहीं बनेगा। इसकी जगह पर तेलीखेड़ा जेल रोड पर बने हुए हेलिपेड का उपयोग किया जाएगा।

राहुल गांधी के साथ प्रियंका भी आएंगी

27 जनवरी को कांग्रेस के होने वाले कार्यक्रम में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे महू आएंगे। इसके साथ ही चार मुख्यमंत्री, 200 विधायक, 20 सांसद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 31 सदस्य, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे तीनों हेलिकॉप्टर से पहले दशहरा मैदान उतरने वाले थे। परंतु वहां हाईराइज इमारतें होने के कारण अब उसकी अनुमति रद कर दी गई है। इसके कारण अब दौरे का पूरा कार्यक्रम बदल गया है। अब संभवत: तीनों सभा होने के बाद ही आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पहुंचेंगे।

 

रैनबसेरों का लगातार करें निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के निरीक्षण पर भी जोर दिया और कलेक्टरों को शीतकाल में रैन बसेरों में रहने वालों की अच्छी देखभाल करने तथा रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कलेक्टरों से थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने और जिले की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखने का भी आह्वान किया।

नि:क्षय अभियान में 23 जिले चिन्हित
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए नि:क्षय अभियान के अंतर्गत टी.बी. के नियंत्रण के लिए राज्य के 23 जिलों को चिन्हित किया है। उन्होंने कलेक्टरों को इस अभियान को गति देने का निर्देश दिया। प्रदेश के पांच जिलों, मंदसौर, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल और खंडवा, इस अभियान के क्रियान्वयन में शीर्ष पर हैं। उन्होंने टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट वितरण में भी जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, अनूपपुर और मंडला जिलों की सराहना की।

रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करें प्राप्त
स्वास्थ्य संचालक ने जानकारी दी कि मंदसौर में एक्सरे मशीन की खरीदी, सीहोर में जनप्रतिनिधियों द्वारा एक-एक टी.बी. रोगी की देखभाल का प्रण लेने और उज्जैन एवं नीमच में टी.बी. रोगियों के पंजीयन और उपचार के कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी, एनसीसी और एनएसएस जैसे संगठनों का टी.बी. उन्मूलन अभियान के लिए सहयोग प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना में निर्धन वर्ग के नागरिकों की सहायता के लिए जिलों में समन्वय पूर्वक सहायता के कार्य किए जाएं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *