Headlines

अब लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है, बनेगा बाईपास, Jam में बर्बाद नहीं होंगे घंटों

पंजाब
पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में 19.2 KM लंबा 6 लेन वाला बाईपास बनाया जाएगा। यह एनएच-7 (जीरकपुर-पटियाला) से शुरू होकर एनएच-5 (जीरकपुर-परवाणू) तक बनेगा। इस बाईपास का उद्देश्य जीरकपुर और पंचकूला में ट्रैफिक जाम कम करना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इसका निर्माण 1878.31 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

वहीं इस बायपास के बनने से शिमला जाने वालों को अब जीरकपुर में जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे। इसके साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य पटियाला, दिल्ली और मोहाली एयरोसिटी से यातायात को डायवर्ट करना है और हिमाचल प्रदेश से सीधा संपर्क बनाते हुए जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को कम करना है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *