Headlines

ऑटो इंडस्ट्री में नई हलचल: विनफास्ट ने इस शहर में खोला पहला शोरूम, 2025 तक तेजी से विस्तार का प्लान

 नई दिल्ली

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी विनफास्ट की भारतीय सहायक कंपनी विनफास्ट ऑटो इंडिया ने देश में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। यह शोरूम गुजरात के सूरत शहर में खोला गया है और यह भारत में कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट के उद्घाटन से पहले लॉन्च किया गया है। यह शोरूम, कंपनी की 2025 के आखिर तक 27 शहरों में कुल 35 डीलरशिप खोलने की योजना का पहला हिस्सा है।

शोरूम में मिलेगा शानदार अनुभव
यह शोरूम करीब 3,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। और कंपनी का दावा है कि यहां ग्राहकों को एक बेहतर उत्पाद अनुभव, आसान गाड़ी खरीद प्रक्रिया और अफ्टर-सेल्स सपोर्ट मिलेगा। इस शोरूम में विनफास्ट की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को दिखाया जाएगा, जिसमें खासतौर पर VF6 और VF7 शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने 15 जुलाई से इन दोनों मॉडलों की प्री-बुकिंग भारत में शुरू भी कर दी है। ग्राहक इन गाड़ियों को 21,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। जो कि बुकिंग रद्द करने पर पूरी तरह रिफंडेबल है।

तमिलनाडु में बन रहा उत्पादन प्लांट
विनफास्ट इस समय भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी तैयार कर रही है। यह प्लांट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित है और यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों का स्थानीय उत्पादन किया जाएगा। भारत में अपने विस्तार के लिए विनफास्ट ने रोडग्रिड, मायटीवीएस और ग्लोबल एश्योर जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। जिससे पूरे देश में ईवी चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस सपोर्ट का मजबूत ढांचा खड़ा किया जा सके।

भारत को लेकर कंपनी की बड़ी उम्मीदें
विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चाऊ ने पहले शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि सूरत में विनफास्ट का यह पहला शोरूम भारत के प्रति कंपनी की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "हम भारत में विनफास्ट का अनुभव लोगों के करीब लाकर बहुत उत्साहित हैं। इस डीलरशिप के जरिए हम सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही नहीं, बल्कि विश्वसनीयता, गुणवत्ता और बेहतरीन सेवा के साथ एक संपूर्ण मालिकाना यात्रा देना चाहते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी चंदन कार जैसे भरोसेमंद पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत में एक फ्यूचर-रेडी ईवी इकोसिस्टम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *