Headlines

नवजोत सिंह सिद्धू का आत्मविश्वास से भरा बयान: ‘मैं बाज की जिंदगी जीता हूं, कबूतर नहीं’

चंडीगढ़ 

पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रिएलिटी शो का एक प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। उसमें उन्होंने अपने विरोधियों को सीधा संदेश दिया है कि वो उनकी तरह स्नानघर के कबूतरों की तरह भूखे या कमजोर नहीं, बाज की जिंदगी जीता …

सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अपलोड करने से साफ है कि सिद्धू जल्दी कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, हमामों कबूतर का भूखा नहीं, मैं बाज की जिंदगी है जाहिदाना, पलटना झपटना झपट के पलटना, अरे खून गर्म रखने का ये तो है बहाना लाइनें कही हैं।

इन लाइनों का अर्थ है कि स्नानघर के कबूतरों जैसा भूखा व कमजोर नहीं हूं। मैं तो बाज की जिंदगी जीता हूं जो संयम, स्वाभिमान और ऊंचाई वाली होती है। आसमान में पलटना, झपटना और झपटकर पलटना ये कोई बहाना नहीं है बल्कि यह अपने जोश जज्बे और आत्म सम्मान को जीवित रखने का तरीका है।
नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में बढ़ाया मेल-जोल

नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस पार्टी ने सस्पेंड किया है उसके बाद न तो पार्टी ने उन्हें टर्मिनेट किया है और न ही इस पर कोई सफाई सामने आई है। इसी बीच नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में लोगों से मेलजोल बढ़ा दिया है और पिछले कुछ दिनों से वो लोगों के भोग व अन्य समारोहों में जाने लगी हैं।

पत्नी के बयान के बाद पहली बार सिद्धू ने इस तरह का वीडियो अपलोड किया

नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचाकर रखी है। नवजोत कौर सिद्धू आए दिन सरकार और अन्य दलों के बड़े नेताओं से सवाल पर सवाल पूछ रही हैं। इस सब के बीच नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक चुप थे। सिद्धू ने तब से पहली बार इस तरह का वीडियो अपलोड किया है।

हालांकि यह वीडियो एक रिएलिटी शो का प्रोमो है। लेकिन वीडियो में जो शब्द हैं वो सीधे सीधे विरोधियों को जवाब देने वाले हैं।

मनसिमरत शैरी ने शेयर किया सिद्धू का मूछों को ताव देने वाला वीडियो

नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी मनसिमरत सिंह शैरी ने सिद्धू का मूछों को ताव देने का वीडियो शेयर किया है। नवजोत सिंह सिद्धू के प्रशंसकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। सिद्धू के मूछों को ताव देते का वीडियो सामने आने से पंजाब के राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना है।

वीडियो में सिद्धू के करेक्टर को लेकर क्या कहा, जानिए

क्लीन करेक्टर: वीडियो की शुरुआत में सिद्धू को मूछों पर ताव देते हुए दिखाया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि कभी देखा है 6 फुट 5 इंच का सरदार, जिसका क्लीन करेक्टर हो, किसी की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता और कोई उस पर अंगुल नहीं उठा सकता। कोई दाग नहीं है।

पंजाब को रिप्रजेंट करता है: वीडियो के अगले भाग में कहा कि सिद्धू पंजाब को पूरी दुनिया में रिप्रजेंट करते हैं। सिद्धू के बारे में कहा है कि बॉलीवुड में ​​​​​​​बैठा हो और पंजाब को रिप्रजेंट कर रहा है। वर्ल्ड का सबसे सोणा सरदार। जहां जाता है पंजाब को रिप्रजेंट करते हैं और पंजाब की बात करते हैं।

जहां जाते हैं लगता है पंजाब आ गया: वीडियो में कहा है कि वो बंदा पंजाब की बात करता है। जहां वो जाते हैं चाहे बॉम्बे उतरते हैं दुनिया को लगता है पंजाब उतर रहा है। ​​​​​​​अमेरिका जाते हैं तो लगता है पंजाब आ गया। जहां जाते हैं वहां लगता है पंजाब आ गया।

21 हजार लोग देख चुके हैं: मनसिमरत सिंह शैरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसको अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 800 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *