सुशासन दिवस पर हुआ आयोजन
भोपाल
शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम के विद्यार्थियों ने बुधवार को भोपाल में संसदीय विद्यापीठ में संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुशासन दिवस पर विधानसभा पहुँच कर संसदीय कार्य-प्रणाली एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश होने के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस मनाया जाता है।
इसी क्रम में शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम के विद्यार्थियों ने विधानसभा का दौरा किया। संसदीय विद्यापीठ के संचालक श्री राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति सजग रहने की समझाइश दी। महिला बाल विकास के अधिकारी श्री अमिताभ अवस्थी, संसदीय विद्यापीठ के अधिकारी श्री एम.के. राजोरिया ने संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी दी। विषय-विशेषज्ञ के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के सेवानिवृत्त उप सचिव श्री के.एल. दलवानी ने विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्य-प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष पं. कुंजीलाल दुबे के नाम पर भोपाल में संसदीय विद्यापीठ का गठन किया गया है। पीठ के माध्यम से विद्यार्थियों को संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। पीठ में वर्षभर शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

