ट्रांसपोर्ट सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, मंत्री ने दी अहम जानकारी

चंडीगढ़
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि परिवहन विभाग के साथ समन्वय करके तलवाड़ा बस स्टैंड भवन का स्वरूप बदला जाएगा।

दसूहा के विधायक ने ब्लॉक तलवाड़ा में बस स्टैंड की इमारत की जर्जर हालत की ओर ध्यान आकर्षित किया था, जिसके जवाब में सौंध ने बताया कि फिलहाल पंचायत समिति के पास बस स्टैंड के नए निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं है।

जब तक नए बस स्टैंड भवन का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक इसे कार्यशील स्थिति में रखने के लिए समिति निधि/15वें वित्त आयोग अनुदान से इसकी मरम्मत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने वर्ष 2021 के दौरान तलवाड़ा बस स्टैंड के नव निर्माण के लिए 2.62 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी, लेकिन धनराशि प्राप्त न होने के कारण निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब पुनः परिवहन विभाग से संपर्क कर बस स्टॉप की स्थिति बदलवाई जाएगी। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *