नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऐलान करते हुए बताया कि सरदार राजा इकबाल सिंह एमडीसी मेयर और जय भगवान यादव डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार होंगे.
राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे. आम आदमी पार्टी के एमसीडी मेयर चुनाव लड़ने से इनकार के बाद अब इनका चुना जाना औपचारिकता भर है. राजा इकबाल सिंह दुबारा संयुक्त एमसीडी होने के बाद बीजेपी के पहले मेयर होंगे. इकबाल सिंह फिलहाल सदन में नेता विपक्ष हैं. ये पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं.
बता दें कि हर वित्तीय वर्ष की पहली बैठक में मेयर का चुनाव होता है, जो आमतौर पर अप्रैल में आयोजित की जाती है. चुनाव होने तक मौजूदा मेयर पद पर बने रहते हैं. वर्तमान में 'आप' के महेश खींची इस पद पर काबिज हैं और चुनाव तक वही कार्यरत रहेंगे. 11 अप्रैल को जारी आदेश में एमसीडी सचिव शिव प्रसाद ने कहा था, “एमसीडी की अप्रैल की सामान्य बैठक 25 अप्रैल, 2025 को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली सभागार, सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी, जिसमें मेयर और उपमेयर का चुनाव भी कराया जाएगा.”
दिल्ली में निगम चुनाव हर पांच साल में होते हैं, जबकि मेयर का चुनाव हर साल होता है. पिछला मेयर चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था, क्योंकि अप्रैल 2024 में उस समय के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण समय पर मंजूरी नहीं मिल पाई थी. इस साल मेयर पद सभी पार्षदों के लिए खुला है, क्योंकि पहले कार्यकाल में महिलाओं और तीसरे कार्यकाल में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण लागू होता है. इस बार कोई आरक्षण लागू नहीं है.
फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद 'आप' के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे बीजेपी को मेयर चुनाव में बढ़त मिल गई. मेयर चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल में 250 पार्षद, सात लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायक शामिल होते हैं. 10 नामित पार्षद (एल्डरमेन) भी प्रक्रिया में भाग लेते हैं, लेकिन उन्हें मतदान का अधिकार नहीं होता.
एमसीडी चुनाव में आप को मिली थी 134 सीटों पर जीत
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 22 मार्च को एमसीडी के लिए 14 विधायकों को नामित किया, जिनमें 11 बीजेपी और 3 आप के विधायक हैं. 2022 के निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर बीजेपी (104 सीटें) को हराया था. 14 नवंबर, 2024 को हुए मेयर चुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार को केवल तीन वोटों के अंतर से जीत मिली थी, जिसमें क्रॉस वोटिंग की भूमिका रही.
वर्तमान में 274 सदस्यीय निर्वाचन मंडल में बीजेपी के पास 135 और आप के पास 119 सदस्यों का समर्थन है. 12 सीटें खाली हैं, क्योंकि 11 पार्षद विधायक और एक सांसद चुने जा चुके हैं.