अशोभनीय टिप्पणी के बाद घिरे मौलाना साजिद, डिंपल यादव ने दर्ज कराई FIR

लखनऊ 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर के पहनावे पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी डिंपल यादव अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए। इस वायरल वीडियो में मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी। उन्होंने ये टिप्पणी एक टीवी चैनल पर पर कही। इस अभद्र टिप्पणी के मामले में विभूतिखंड थाने में मौलाना साजिद के खिलाफ रविवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा सपा नेता प्रवेश यादव ने दर्ज कराया है।

प्रवेश यादव यहां चिनहट इलाके के गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी। तहरीर में लिखा कि मौलाना साजिद ने मैनपरी सांसद डिंपल यादव पर अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे समाज को ठेस पहुंचाई है। यह सिर्फ एक महिला की गरिमा को ठेस नहीं पहुंची बल्कि समाज की हर माहिला इस टिप्पणी से आहत हैं।

मौलाना द्वारा सार्वजनिक मंच टीवी चैनल से इस तरह की अशोभनीय स्त्री विरोधी टिप्पणी से सौहार्द बिगड़ सकता है। तमाम महिलाओं की भावनाएं आहत हैं। उनकी तहरीर के आधार पर थाना विभूति खंड में मुअस 290/25, धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 BNS 67 IT Act पंजीकृत किया गया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मौलाना साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले में जांच की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *