हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग जिले में कथित तौर पर माओवादियों से अलग हुए एक समूह ने कोयला खनन में जुटे कम से कम 6 वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार रात चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के तापिन नॉर्थ कोल माइनिंग परियोजना स्थल पर हुई। पुलिस को इस घटना में तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी) की संलिप्तता का संदेह है, क्योंकि घटनास्थल के पास इस संगठन का एक पर्चा मिला है। बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बी एन प्रसाद ने कहा, ‘‘नौ से दस लोगों ने तीन अर्थमूवर समेत छह वाहनों को आग के हवाले कर इस घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर टीपीसी का एक पर्चा मिला है। मामले की जांच जारी है।''
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।