मनीष वर्मा का विपक्ष पर वार जो परिवार नहीं संभाल सके, बिहार क्या संभालेगा?”

दरभंगा
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने दरभंगा के बेनीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाए, वो बिहार को एक कैसे रख पाएंगे?”।
मनीष वर्मा ने तेजस्वी यादव को "केवल मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखने वाला युवराज" बताया और कहा कि उन्हें बिहार से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले कि वे देश को समझ ही नहीं पाए और विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं।
उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार के बाद अब राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है। आने वाले 5 वर्षों में बिहार बड़े बदलाव का गवाह बनेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *