मध्य प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 9 सीनियर अफसरों का तबादला

भोपाल 

मध्य प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 9 सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया. नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री मोहन यादव का अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. मंडलोई डॉ. राजेश राजौरा की जगह लेंगे, जो नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग के एसीएस होंगे. 

  सीएम कार्यालय में एसीएस का प्रभार संभालने के अलावा मंडलोई महत्वपूर्ण ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का प्रभार अब एसीएस संजय दुबे संभालेंगे, जिन्होंने संजय शुक्ला की जगह ली है. दुबे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में एसीएस का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

शुक्ला को सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्य सचिव कार्यालय समन्वय, विमानन का एसीएस बनाया गया है. साथ ही उन्हें कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 

मत्स्य कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ डीपी आहूजा को अब सहकारिता विभाग के निजी सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव पद पर पदस्थ एम सेलवेंद्रन को अब सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव (कार्मिक) पद पर पदस्थ किया गया है. 

इंदौर में एमपी लोक सेवा आयोग (MPPSC) के सचिव पद पर कार्यरत प्रबल सिपाहा को अब निशांत वरवड़े की जगह आयुक्त-उच्च शिक्षा पदस्थ किया गया है. वरवड़े को अब कृषि और किसान कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. 

इंदौर में एमपी वित्त निगम की प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थ राखी सहाय को भी इसी शहर में एमपीपीएससी का सचिव बनाया गया है. सरकार ने इंदौर में वाणिज्यिक कर की अपर आयुक्त तन्वी हुड्डा को एमडी एमपीएफसी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *