TWNN, News Desk, Balodabazar.
बलौदाबाजार जिले के साथ आसपास के अनेक जिलों में रहने वाले लोगों को अब सात अक्टूबर को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में संचालित क्षेत्र का एकमात्र सुपरस्पेसिलिटी अस्पताल चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल अब अपने नए स्वरूप में अत्याधुनिक मशीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल एवं कार्डियक सेंटर नए परिसर का शुभारंभ 7 अक्टूबर सोमवार को होने वाला है। जिसमें मरीजों को बलौदाबाजार में ही हृदय रोग कैथ लेब, एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, मस्तिष्क रोग, केन्सर, कीमोथेरेपी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हो पाएगा।
साथ ही फिल्टर युक्त मॉड्यूलर, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस, आईवीएफ, एमआर आई जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो पाएंगी।
साथ ही मरीजों को शासन द्वारा एवं विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय लाभ प्रदान किये जायेंगे।
रमन सिंह समेत अनेक दिग्गज होंगे शामिल
उद्घाटन समारोह पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। साथ ही विशिष्ठ अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं बलौदाबाजार विधायक एवं राजस्व खेलकूद युवा कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक एवं पूर्व नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार चितावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद सुरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम शैलेश नीतिन त्रिवेदी एवं नगर समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
उक्त जानकारी हॉस्पिटल संचालक एवं प्रदेश के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन तिवारी ने दी है।