चंपारण
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने ट्रक पर लदी 3132 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर पिपराकोठी थाना की पुलिस ने साईं होटल के पास छापेमारी कर एक अंडों से भरी ट्रक को जब्त किया। जब्त किए गए ट्रक में अंडों के बक्सों के बीच उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब छुपाकर लाई गई थी। पुलिस ने ट्रक से 3132 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद की गई शराब उत्तर प्रदेश से पूर्वी चंपारण लाई गई थी। गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।