Headlines

पंजाब :श्री मुक्तसर साहिब में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 4 लोगों की मौत, 25 घायल

श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. लांबी के पिंड सिंघेवाला की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को बठिंडा के एम्स में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार (29 मई) की रात एक-डेढ़ बजे के करीब गांव सिंघेवाला-फुतूहीवाला के खेतों में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में तेज ब्लास्ट हुआ. इस बड़े हादसे में चार लोगों की जान चलली गई है, जबकि 25 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. अभी तक मिली जानकारी में सामने आया है कि धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दो मंजिलें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं.

काफी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कई बक्सों में तैयार पटाखे रखे हुए थे, जिसमें विस्फोट होने की आशंका है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक लोग थर्रा गए. फैक्ट्री में कुल 40 कर्मचारी काम करते हैं, जिनकी दो शिफ्टें चलती हैं. इनमें से कई मजदूर अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं.

यूपी-बिहार के थे मजदूर
फैक्ट्री मे काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी यूपी और बिहार से आए थे. हादसा देर रात हुआ, जब ज्यादा मजदूर फैक्टी के बार खेतों में खुले आसमान के नीचे सो रहे थे. धमाके के बाद इमारत धराशायी होते हुए कई मजदूरों ने अपनी आंखों से देखी. इस हादसे में भारी संख्या में कर्मचारियों के घायल होने की बात कही गई है.

मलबा हटाने में जुटीं टीमें
हादसे के बाद राहत कार्य में जुटीं टीमें मलबा हटाने में लगी हैं. मलबे के नीचे से तीन शव निकाले गए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *