Headlines

गयाजी में लालू प्रसाद का भावपूर्ण पिंडदान, राबड़ी, तेजस्वी और राजश्री रहे मौजूद

पटना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ गया जी पहुंचे, जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों की आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति के लिए विधिवत पिंडदान किया। स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल के द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजश्री यादव सहित परिवार के कई लोग मौजूद थे।

पिंडदान कर्मकांड करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के द्वारा पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया गया है। लालू का का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसके बावजूद हमलोग पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं और पिंडदान कर्मकांड किया है। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं की बिहार विकसित बिहार बने। हर हाथ को काम मिले। युवाओं को रोजगार मिले। बिहार भ्रष्टाचार मुक्त हो ।यही वजह है कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं।माई-बहिन योजना का फॉर्म भरवारा जा रहा है। युवाओं को रोजगार के लिये प्रेरित किया जा रहा है। राजद द्वारा घोषित की जाने वाली योजनाओं को देखकर अब सरकार भी 10 हजार की राशि महिलाओं को दे रही है। यह नकलची सरकार है, जिसे जनता समझ रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा आज उपराष्ट्रपति का चुनाव है, जिसमें हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, हमारी पार्टी उन्हें ही अपना समर्थन देगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *