पहली बार Katra-Amritsar वंदे भारत ट्रेन चलेगी कल से, जानिए सप्ताह भर का शेड्यूल और समय

अमृतसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने कहा, नई वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगी।

ट्रेनों की Timing 

26406 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 6:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 26405 अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *