करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म ‘मिराई’ के लिये मिलाया हाथ

मुंबई
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स फिल्म मिराई के हिंदी भाषी बाज़ार के लिये पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ साझेदारी करेगी। पीपल मीडिया फैक्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिराई, जिसमें तेजा सज्जा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दमदार पोस्टर्स से लेकर रोमांचक टीज़र तक, और ‘वाइब है बेबी’ गाने तक हर झलक दर्शकों की जिज्ञासा और उत्साह को नई उंचाइयों पर ले जा रही है। यह फिल्म 05 सितंबर 2025 को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स मिराई के हिंदी भाषी बाज़ार में पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ साझेदारी करेगी।

करण जौहर ने कहा, जब हमने मिराई के अद्भुत दृश्य, भव्य पैमाना और दमदार कहानी देखी, तो हमें पता चल गया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो सबसे व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुँचनी चाहिए। यह जनप्रियता और दृश्य कला का दुर्लभ संगम है। हमें गर्व है कि हम पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर इस फिल्म को पूरे भारत के हिंदी भाषी दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं।

पीपल मीडिया फैक्ट्री के निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद ने कहा,"हमें खुशी है कि धर्मा प्रोडक्शन्स मिराई के हिंदी बाज़ार में हमारे साथ जुड़ रही है। उनकी बेजोड़ विरासत और देशव्यापी प्रभाव उन्हें इस सफर का सबसे उपयुक्त साझेदार बनाता है। मिराई एक हाई-ऑक्टेन सिनेमाई अनुभव है, जो एक्शन और भारतीय संस्कृति को साथ लाता है। हमें पूरा भरोसा है कि इसकी सार्वभौमिक अपील विश्वभर के दर्शकों से जुड़ जाएगी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *