Headlines

गौशाला में सो रहे थे JDU नेता के पिता, धारदार हथियार से हत्या कर दहशत फैलाई

रोहतास

बिहार के रोहतास जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों ने एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वे युवा जदयू नेता अजय कुमार भोला के पिता थे। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

गौशाला में सोए हुए थे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव की है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय पारस नाथ सिंह के रूप में हुई है। वे युवा जेडीयू नेता (युवा प्रखंड अध्यक्ष, तिलौथू) अजय कुमार भोला के पिता थे। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार (16 जुलाई, 2025) की रात अमरा गांव निवासी और किसान पारसनाथ सिंह अपने गौशाला में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *