शहर में एक युवक को चलती थार गाड़ी का दरवाजा खोलकर वीडियो वायरल करना महंगा पड़ा

लुधियाना
शहर में एक युवक को चलती थार गाड़ी का दरवाजा खोलकर वीडियो वायरल करना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसके रजिस्टर्ड ऐड्रेस से उसकी पहचान कर चालान किया है। युवक लाडोवाल के नजदीक का रहने वाला है, जिसने चलती थार का दरवाजा खोलकर खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करते हुए वीडियो बनाई थी।

ट्रैफिक जोन 6 की इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बीबलपाल कौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है। उक्त वायरल वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आई थी, जिसके बाद गाड़ी के रजिस्टर्ड ऐड्रेस से युवक की पहचान कर उसका चालान किया गया है। युवक का खतरनाक ड्राइविंग तथा बिना सीट बेल्ट के जुर्म में चालान कर उसे भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है। उन्होंने अन्य वाहन चालकों को भी अपील की है कि सड़कें सिर्फ सफर के लिए है ना की स्टंटबाजी के लिए। इस अवसर पर ए.एस.आई. परमिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

बता दे कि शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे युवकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है जो सड़कों को स्टंटबाजी के तौर पर प्रयोग कर रहे है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस कई गाड़ियों के मालिकों को बुलाकर उनके चालान कर चुकी है जिनकी नियमों के विपरीत वीडियो वायरल हुई थी।  वायरल वीडियो ध्यान में आने के बाद अधिकारियों द्वारा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का एड्रेस निकलवा कर जोन इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाती है, जिसके बाद जोन इंचार्ज द्वारा उक्त गाड़ी के मालिक या चालक को बुलाकर उसका चालान किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसी कुछ गाड़ियों को जब्त भी किया गया था।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *