भारतीय टेस्ट क्रिकेट का संकट! पिछले 9 मैचों में नतीजे देख फैंस हुए निराश

नई दिल्ली

टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड पिछले 9 मैचों में बहुत खराब है। टीम इंडिया के टेस्ट स्टैट्स पिछले 9 टेस्ट मैचों में इतने खराब हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम भी आंकड़ों के लिहाज से भारत से बेहतर लगेगी। टीम इंडिया ने पिछले 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आयरलैंड ने 3-3 टेस्ट मैच अपने पिछले 9 मैचों में जीते हुए हैं। इस समय टेस्ट मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका की टीम शीर्ष पर है, जो एक भी मैच पिछले 9 मैचों में नहीं हारी है।

12 टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के अगर लास्ट 9-9 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो शीर्ष पर साउथ अफ्रीका है, जिसने पिछले 9 टेस्ट जीते हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने पिछले 9 में से सात मुकाबले जीते हैं, एक गंवाया है और एक ड्रॉ रहा है। तीसरे नंबर पर नाम इंग्लैंड की टीम का है, जिसने 9 में से पांच मैच जीते हैं, तीन गंवाए हैं और एक मैच उनका ड्रॉ रहा है। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम है, जिसने 9 में से 4 मैच जीते हैं, इतने ही गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है, जिसने 9 में से चार मैच जीते हैं और पांच मैच गंवाए हैं।

पिछले 9 टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर है, जिसने पिछले 9 में से तीन मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ खेला है और पांच मैच हारे हैं। आयरलैंड और पाकिस्तान की टीम का रिकॉर्ड एक जैसा है, जिन्होंने 9-9 मैचों में से 3-3 मैच जीते हैं और 6-6 मुकाबले गंवाए हैं। इसके बाद नंबर आता है भारत का, जिसने पिछले 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है, एक दो मुकाबले ड्रॉ खेले हैं और पांच मैच हारे हैं। वेस्टइंडीज ने 9 में 2 मैच जीते हैं, एक मैच ड्रॉ रहा है और 6 मुकाबले गंवाए हैं। बांग्लादेश का भी यही हाल है। वहीं, 12वें नंबर पर विराजमान जिम्बाब्वे ने 9 में से एक मैच में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है, जबकि 7 मुकाबले हारे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *