स्वतंत्रता दिवस का उत्सव दुख में बदला, हवाई फायरिंग ने ली मासूम सहित 3 की जान

इस्लामाबाद 
पाकिस्तान में आजादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब लापरवाही से की गई हवाई फायरिंग में तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक 8 साल की मासूम बच्ची और एक बुजुर्ग शामिल हैं। इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में हथियारों के गैरकानूनी इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कराची में 64 लोग घायल, 20 से ज़्यादा गिरफ्तार
पाकिस्तान के कराची शहर में आजादी के जश्न के दौरान हुई इस हवाई फायरिंग से कम से कम 64 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी और महमूदाबाद जैसे कई इलाकों में हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 से ज़्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कई आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। अधिकारियों ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है।
 
आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत
कराची में हवाई फायरिंग के साथ ही पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में एक और दुखद घटना हुई। पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित हसन खेल थाने पर अज्ञात आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल अबु बकर की मौत हो गई जबकि एक अधिकारी घायल हो गया।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कराची में आजादी के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी ऐसी फायरिंग में 95 लोग घायल हुए थे और उससे पहले 80 लोग घायल हुए थे। नए साल के जश्न के दौरान भी ऐसी घटनाएं आम हैं जिसमें बेगुनाह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *