Headlines

मकान मालिक अपने मकान में किराएदार या पीजी रखते हैं, तो पुलिस की वार्निंग, नहीं किया ये काम होगा सख्त Action

खरड़
अपने घरों में किराएदार रखने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। जो भी मकान मालिक अपने मकान में किराएदार या पीजी रखते हैं, उन्हें मकान किराए पर देने के एक सप्ताह के अंदर-अंदर उनका ब्यौरा सिटी पुलिस को देना होगा। सिटी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि जिन मकान मालिकों ने पहले से किराएदार या पीजी रखे हुए हैं और अभी तक उनका ब्यौरा पुलिस को नहीं दिया है, वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें। अगर किराएदारों के बारे में पूरी जानकारी थाने में जमा नहीं करवाई गई, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राज्यों से आए छात्र और विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग भी शिक्षण संस्थानों में किराए पर रहते हैं और इनमें से कुछ आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भी हैं। वे सार्वजनिक स्थानों पर किराएदारों को लेकर हंगामा करते हैं, जिससे शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ती है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *