होली त्यौहार वह अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, ऐसे में चंडीगढ़ व अंबाला से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द की जाए

पंजाब
होली के त्यौहार को सिर्फ 12 दिन का ही समय बचा है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अभी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर पूर्वांचल वैल्फेयर एसोसिएशन ने अंबाला मंडल को स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली तथा बद्दी में काफी संख्या में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोग रहते हैं। होली त्यौहार वह अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, ऐसे में चंडीगढ़ व अंबाला से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द की जाए, क्योंकि चंडीगढ़ व अंबाला से चलने वाली 3 ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को अनारक्षित कोच में जाना काफी मुश्किल हो जाता है।

यही नहीं कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से अधिक हो गई है, जिसमें चंडीगढ़ से चलने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अंबाला से चलने वाली अम्रपाली एक्सप्रैस गाड़ी संख्या 15708 में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही अमृतसर वाया चंडीगढ़ होकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 13906 में भी वेटिंग लिस्ट समाप्त हो गई है, जबकि गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रैस में भी वेटिंग लिस्ट नहीं है। यही नहीं अंबाला से जो ट्रेनें वाराणसी व गोरखपुर होकर बिहार जाने वाली हैं उनमें 13 मार्च तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं।

चंडीगढ़ से बिहार के लिए सिर्फ 2 ट्रेनें
चंडीगढ़ से बिहार केलिए दो ट्रेनों का संचालन होता है जबकि दो लखनऊ तक जाती हैं। इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15904-5 डिब्रूगढ़ और पाटलीपुत्र वाया वाराणसी जाती है। दोनों ट्रेनो में भी वेटिंग लिस्ट 100 के पार है। जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ में वेटिंग लिस्ट 136 है, जबकि पाटलीपुत्र में 115 वेटिंग लिस्ट पहुंच गई है।   

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *