देश में कोरोना का कहर, पंजाब हर इमरजैंसी से लड़ने के लिए तैयार हैं : स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब

देश में कोरोना एक बार फिर से पैर फैलता नजर आ रहा है. एक-एक कर कई राज्यों में इसके मरीज समाने आ रहे हैं. हालात को देखते हुए अब पंजाब में भी एहतियात बरती जानी शुरू हो गई है. पंजाब सरकार कोरोना को लेकर गंभीर होती नजर आ रही है, यही कारण है कि अब स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर तैयार कर रहा है.

अन्य राज्यों में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पंजाब के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि राज्य में कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है. पंजाब हर इमरजैंसी से लड़ने के लिए तैयार हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण

    खांसी
    बुखार
    गले में खराश
    नाक बहना
    शरीर में दर्द
    थकान
    खुशबू नहीं आना
    कुछ लोगों को दस्त या उल्टी भी हो सकती है.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *