Headlines

हरियाणा के नाम नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

रोहतक 
हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला और पुरुष टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने दिल्ली को 3-0 से हराया।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह और महासचिव अजय सिंघानिया ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। सिंघानिया ने बताया कि पुरुष टीम में गगन, मनराज सिंह, गौतम अरोड़ा सहित 10 खिलाड़ी और महिला टीम में उन्नति हुड्डा, अनमोल खरब, देविका सिहाग समेत 10 खिलाड़ी शामिल थे। टीम के कोच रवि सिंगला रहे। उल्लेखनीय है कि नेशनल महिला सिंगल खिताब पिछले तीन वर्षों से हरियाणा के पास है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *