हरियाणा की बॉक्सिंग स्टार जैस्मिन लांबोरिया फाइनल में, World Championship में धमाका

भिवानी
  लिवरपूल में चल रही वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन जारी है। विश्व मुक्केबाजी कप अस्ताना की स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन लांबोरिया ने ब्राजील की दो बार की ओलंपियन जुसीलन सेर्कुइरा रोमीयू को मात देकर महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

जैस्मिन और रोमीयू का आमना-सामना इससे पहले अस्ताना के फाइनल मुकाबले में हुआ था, जिसमें करीबी जंग के बाद भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की थी। लिवरपूल में जैस्मिन ने तीनों राउंड में दबदबा बनाए रखते हुए 5-0 से मुकाबला जीता और अब वह विश्व चैंपियनशिप पदक से बस एक जीत दूर हैं।

वहीं, महिलाओं के 54 किग्रा भार वर्ग में साक्षी का सफर खत्म हो गया, उन्हें तुर्की की हतिसे अकबा के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी। इसी तरह लिवरपूल में सनमाचा चानू का अभियान भी समाप्त हो गया, जब वह कजाकिस्तान की नताल्या बोगदानोवा से 0-5 से हार गईं। वहीं, अभी सचिन (पुरुष 60 किग्रा) का सामना कजाकिस्तान के बीबार्स झेक्सेन से होगा। सुमित (पुरुष 75 किग्रा) बुल्गारिया के रामी कीवान से भिड़ेंगे। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *