गंगा का उफान जारी: आरा में 18 स्कूल बंद, चार अंचल प्रभावित

आरा
भोजपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी है। एक तरफ जहां लगातार नए गांव के बाधार में पानी फैल रहा है वहीं, दूसरी तरफ कई गांव के समीप भी पानी पहुंचने लगा है। इधर, एक दर्जन ग्रामीण सड़कों पर पानी चढ़ाने के कारण शिक्षा विभाग ने एहतिआत के तौर पर चार अंचलों में कुल 18 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण के द्वारा चार संवेदनशील तटबंधों पर रात्रि पहर जनरेटर चलाकर गस्ती कराई जा रही है।

रविवार को गंगा का जलस्तर हालांकि दिन में लगभग स्थिर रहा। इसके बाद भी जिले में बाढ़ की खराब स्थिति बनी रही। शनिवार की शाम जहां गंगा का जलस्तर 53.50 मीटर पहुंच गया था वह कम होते हुए रविवार की सुबह 53.43 मीटर पर आ गया था। इसी प्रकार रविवार की शाम तक 53.40 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया था। इसके बावजूद भी गंगा नदी भोजपुर जिले में डेंजर लेवल से लगभग 32 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। रविवार को सोन नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा था। हालांकि, सोमवार की सुबह से गंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है। एक तरफ बखोरापुर-केशोपुर मुख्य सड़क के साथ-साथ नेकनाम टोला, बखोरापुर-लौहर सड़क, सिरसिया लिंक पथ, पैगा-दुबे छपरा लिंक पथ और कोईलवर का ज्ञानपुर आरा लिंक पथ पर लगातार पानी की मोटाई बढ़ रही है, वहीं इन रास्तों के सहारे गांव के समीप भी पानी पहुंचने लगा है।

27 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
दूसरी तरफ आरा और बिहिया के साथ-साथ उदवंतनगर के निचले हिस्सों में भी पानी पहुंचने लगा है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने बड़हरा अंचल के नौ, शाहपुर के सात और कोईलवर तथा आरा के एक-एक स्कूलों को सोमवार से लेकर अगले 27 जुलाई तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है।

इन तटबंधों की रात्रि पहर जनरेटर चला हो रही सुरक्षा
भोजपुर जिले में पहली बार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे निगरानी करने की योजना बनाते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल किसी भी आपात स्थिति से निपटने को चार स्थानों पर तटबंधों की सुरक्षा के लिए रात्रि पहर जनरेटर चलने लगा है। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के नेकनाम टोला, अचरज राय के टोला, केवटिया और मनीराय के टोला के समीप तटबंध की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जनरेटर चलाकर रात्रि पहर गस्ती कराई जा रही है।

आज से जिले में चलेंगे मोबाइल एम्बुलेंस
तटबंधों की संवेदनशीलता को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सोमवार से मोबाइल एंबुलेंस चलाएगा। कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अभिषेक कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद सोमवार की सुबह समीक्षा और जांच के बाद कितने एंबुलेंस चलाए जाएंगे, इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय भेजते हुए शाम से उसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मोबाइल एंबुलेंस में एक ट्रैक्टर के साथ 50 बोरा से ज्यादा गिट्टी, बालू, कुदाल समेत आधा दर्जन श्रमिकों की व्यवस्था रहती है। कहीं भी जरूरत पड़ने पर अविलंब तटबंध की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *