Headlines

गाड़ियों में सुरक्षा पुख्ता करने को फिरोजपुर रेल मंडल ने चलाई सघन पार्सल जांच

फिरोजपुर 
फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा पार्सल के तहत बुक की जा रही वस्तुओं की निगरानी के लिए पार्सल कार्यालयों में एक माह के लिए एक विशेष पार्सल जांच अभियान 17 सितंबर 2025 से शुरू किया गया है। इस अभियान को मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/एफएस मनु गर्ग एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय की संयुक्त अगुवाई में चलाया जा रहा है।

अभियान विशेष रूप से मंडल के फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। यह अभियान बुक किये गए पार्सल और लीज पर लिए जाने वाले पार्सल दोनों पर चलाया जा रहा है। इस अभियान में, पार्सल कर्मचारी और आरपीएफ जवान द्वारा संयुक्त रूप से पार्सलों की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान मिथ्या घोषित वस्तु पाए जाने पर यात्री/पार्टी पर रेलवे नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  मनु गर्ग ने यात्रियों/पार्सल ग्राहकों से अपील की है कि बुकिंग के समय फॉरवार्डिंग नोट में जिस सामान का जिक्र किया जाता है, वही सामान बुकिंग में होना चाहिए अन्यथा मिथ्या घोषित आइटम अथवा खतरनाक अथवा प्रतिबंधित वस्तुओं का गलत घोषणा प्रस्तुत करने पर उनके खिलाफ रेलवे नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष पार्सल चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। फिरोजपुर मंडल रेलयात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *